टेंवां स्कूल में बच्चों ने क्राफ्ट कला से बनाई सुंदर आकृतियां

in #kaushambi2 years ago

IMG-20221008-WA0487.jpg

कौशांबी

बच्चों का मन पढ़ाई से ज्यादा खेलने तथा अपने मन का कुछ करने को ज्यादा मन करता हैं । उनकी इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए खेल खेल में ही शिक्षा मिले तो बेहतर है। बच्चों की इन इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय टेंवां प्रथम के शिक्षक अजय श्रीवास्तव ने शनिवार को कला विषय के अंतर्गत क्राफ्ट में चूजे बनावाए । बच्चों ने रंग बिरंगे चूज़े बहुत ही आकर्षक तथा सुन्दर बनाए । कक्षा तीन के छात्र दीपक चौरसिया ने भारत का नक्शा बनाया । बच्चे स्वयं के माध्यम से किए गए क्राफ्ट कार्य को देखकर खुश हुए । शिक्षक ने बताया की बच्चों को क्राफ्ट कार्य करना अच्छा लगता है। क्राफ्ट कार्य कराने का मूल उद्देश्य बच्चों में कला विषय में रुचि बढ़ाकर निर्माण, कला को विकसित करना है । इससे बच्चे खेल खेल में शिक्षण भी करते है।IMG-20221008-WA0486.jpgIMG-20221008-WA0485.jpg