जानकीपुर में स्टैंपिंग पात्र से बच्चे सीख रहे व्यवसायिक कौशल

in #kaushambi2 years ago

IMG-20221011-WA0298.jpgकौशांबी

सिराथू क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में बच्चों को गणित विषय और भाषा में निपुण बनाने के लिए शिक्षिका शालिनी सिंह ने बच्चों से स्टैम्पिंग पात्र आधारित गतिविधि करवाई ,जिसमें बच्चों को अपनी समझ से आकृति बनाना हैं बच्चों में इस गतिविधि से व्यवसायिक कौशल का विकास होगा जो जीवनकौशल का अभिन्न अंग हैं ।सभी बच्चे शामिल रहे और धीरे -धीरे बच्चों में जिज्ञासा जाग्रत होती जा रही हैं । इससे बच्चों के अंदर भाषा की समझ बहुत अच्छी होती जा रही हैं । बच्चों में कल्पनाशक्ति का निर्माण भी हो रहा हैं बच्चों ने स्टैम्पिंग पात्र को भी जाना कि साड़ी की छपाई या पेपर के किनारे की छपाई को स्टैम्पिंग व छापने वाले पात्र को स्टैम्पिंग पात्र कहते हैं । साथ ही साथ पैटर्न बनाना भी सीखा । शिक्षिका ने बताया की इससे बच्चों का गणित विषय व भाषा से जुड़ाव हो सके ,सभी बच्चें शामिल हो सके तथा बच्चे आकृति ज्ञान को सहजता से समझ सके ।IMG-20221011-WA0294.jpg