पहचान हमारी वाल के प्रतिभागी बच्चे हुए पुरस्कृत

in #kaushambi2 years ago

IMG-20221006-WA0049.jpg

कौशांबी

बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का सबसे अच्छा तरीका यह है उन्हे अपने मन के मुताबिक कुछ करने को दिया जाए जिससे उनके अंदर छिपी हुई कलात्मक प्रतिभा का आंकलन उसके द्वारा किए गए कार्य से किया जा सके । इसके लिए नेवादा के कंपोजिट विद्यालय पेरई के शिक्षक हरिओम सिंह स्कूल में बच्चों के बीच एक कैंपेन चला रहे हैं । उन्होंने इस प्रतियोगिता का नाम पहचान हमारी वाल रखा है। उन्होंने बताया की इसके तहत बच्चे स्वयं अपनी प्रेरणा के अनुसार एक निर्धारित कलर को चुनते हुए अपनी पसंद के साथियों के साथ ग्रुप में दिए गए निर्धारित टास्क के आधार पर समूह में कार्य करते हैं। जिसके अंतर्गत गुरुवार को पखवाड़ा पूर्ण होने के अवसर पर सभी विजेता ग्रुप के बच्चों पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर स्कूल के अन्य शिक्षक प्रतिमा कुमारी, सोनी गुप्ता, अर्चना सिंह, अन्नू केसरवानी तथा हुबलाल मौजूद रहे ।IMG-20221006-WA0048.jpgIMG-20221006-WA0050.jpg