बच्चों ने मुख्यमंत्री डी बी टी का सजीव प्रसारण

in #kaushambi2 years ago

बच्चों ने देखा सजीव प्रसारण

कौशांबी

उच्च प्राथमिक विद्यालय खरौना ( 1-8) , सरसवां , कौशाम्बी में 01 अगस्त 2022 , सोमवार को ,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा नि:शुल्क गणवेश , स्वेटर , बैग , जूता मोजा एवं स्टेशनरी खरीदने हेतु रुपए 1200/- की एकमुश्त धनराशि का , डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से , छात्र - छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के बैंक खाते में स्थानांतरित करने के कार्यक्रम के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े पर्दे पर किया गया।
इस विशेष प्रसारण के मौके पर , शासन की मंशानुरूप , परिषदीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों के अधिकाधिक सकारात्मक आकर्षण / रुचि / लगाव / विश्वास आदि को बढ़ावा देने हेतु ,
साथ ही साथ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु,
संबंधित ग्राम खरौना के
ग्राम प्रधान जी , विद्यालय सेवित क्षेत्र के सम्मानित अभिभावक गण , भोजन माता समिति की सम्माननीया सदस्या गण और विद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के समापन संबोधन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कौशलेंद्र सिंह ने , उपस्थित सभी लोगों को शासन की इस छात्र हितैषी डीबीटी प्रक्रिया के बारे में समुचित जानकारी दी। अंकित श्रीवास्तव सहित स्कूल के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।IMG-20220801-WA0312.jpgIMG-20220801-WA0306.jpgIMG-20220801-WA0309.jpg

Sort:  

IPlease follow me and like my News 🙏💐