जर्जर होकर गढ्ढे में बदला खडन्जा मार्ग आवागमन मे परेशानी*

in #kaushambi2 years ago

कौशांबी।* सिराथू ब्लांक क्षेत्र के महमदापुर से जनकपुर गांव तक आवागमन के लिए बना खडन्जा मार्ग जर्जर होकर गढ्ढे में तब्दील हो चुका है। जिससे राहगीरों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। अक्सर साइकिल व बाइक सवार गिर कर चुटहिल होते रहते है। एक किलोलीटर की दूरी पर स्थित दो गांवों के बीच आवाजाही करने के लिए दस साल पहले इस रास्ते पर जिला पंचायत की ओर से खडन्जा लगाया गया था जिसके बाद वित्तीय वर्ष 17-18 में क्षेत्र पंचायत निधि से रास्ते का मरम्मत का कार्य हुआ था निर्माण कार्य में गड़बड़ी होने के चलते रास्ता क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसकी वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ऐसे में ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गांव में गिरधारी लाल, शिव सिंह व संतोष सिंह आदि लोगों का कहना है। बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में पानी बरसने के बाद रास्ते के गड्ढों में जलभराव हो जाता है जिससे आने जाने में और मुश्किलें बढ़ जाती है कई बार विभाग के अधिकारियों से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की गई थी । लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।