संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर कड़ा में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

in #kaushambi2 years ago

IMG-20220629-WA0084.jpg कौशाम्बी।*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ मो सऊद के निर्देश पर बुधवार को एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत ब्लॉक सभागार कड़ा में ग्राम प्रधानों , सचिवों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने की।कार्यक्रम में संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जागरूक किया गया।बैठक में खण्ड विकास अधिकारी विजय शंकर तिवारी व एडीओ पंचायत रामसिंह ने अभियान की सफलता के लिए मौजूद लोगों के प्रेरित करते हुए तमाम जानकारी दी । कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल शर्मा ने प्रधानो की समस्याओं को रखते हुए उनके निराकरण के लिए कहा एव अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधानों से सहयोग मांगा । सीएचसी कड़ा के शोध अधिकारी रामसेवक यादव ,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंन्धक प्रदीप सिंह व यूनीसेफ बीएमसी इमरान ने मौजूद लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करते हुए उनसे बचाव के तरीके बताए।इस दौरान क्षेत्र के लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपने आसपास साफ सफाई रखने , कूलर का पानी समय-समय पर बदलने आदि के बारे में जागरूक करने को कहा गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी विजय शंकर तिवारी , एडीओ पंचायत रामसिंह , प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल शर्मा , अपर शोध अधिकारी रामसेवक , बीपीएम प्रदीप सिंह , यूनिसेफ बीएमसी इमरान , सचिव अखिलेन्द्र राय , दीपक सिंह , रामसखा , रामगोविंद , राहुल सिंह , ग्राम प्रधान सरवन यादव , अंकित मिश्रा , प्रधान प्रतिनिधि भरतलाल , सरवन पटेल , विष्णु पटेल , लौलेश कुमार , सन्तोष कुमार सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे ।