भरवारी में आयोजित की गई बीड़ी उद्योग कर्मचारी यूनियन की बैठक*

in #kaushambi2 years ago

श्रमिको को न्यूनतम मजदूरी दी जाए-कासिम हुसैन*

कौशांबी । बीड़ी उद्योग कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश जिला कार्यकारिणी की एक बैठक बुधवार को भरवारी कस्बे में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष कासिम हुसैन ने किए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कासिम हुसैन ने बीड़ी मालिको व ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा की श्रम विभाग की मिलीभगत से शासन के आदेशों को धज्जियां उड़ाई जा रही है बीड़ी मालिक श्रमिको के वेतन में बड़े पैमाने पर कटौती कर रहे है जबकि प्रदेश सरकार ने बीड़ी मजदूरों की मजदूरी 102 रुपए प्रति हजार की दर तय की थी उल्लेखित मात्रनुपाती कार्यों के लिए नियत मजदूरी की दरे प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत के दर से भुगतान करने का आदेश है । श्रमिको को 152 रुपए प्रति हजार भुगतान होना चाहिए परंतु जनपद के बीड़ी मालिको द्वारा श्रमिको को 60 से 70 रुपया प्रति हजार की दर से भुगतान कर रहे है पत्ती तंबाकू पर भी अवैध तरीके से पैसे की कटौती कर रहे है श्रमिको को उनकी न्यूनतम मजदूरी भी नही दी जा रही है बीड़ी श्रमिको में 95 प्रतिशत महिलाएं काम करती है । जिलाध्यक्ष कासिम हुसैन ने जिला प्रशासन से निर्धारित न्यूनतम वेतन भुगतान कराने व दोषी बीड़ी मालिको , ठेकेदारों के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है । इस दौरान यूनियन के जिलाध्यक्ष कासिम हुसैन , शकुंतला देवी , श्यामकली , सुंदरी देवी , चमेला देवी , विमला देवी , लक्ष्मी देवी , सीमा देवी , राजकुमारी देवी , उर्मिला देवी , कलावती , रामकली सहित दर्जनों श्रमिक मौजूद रहे ।