120 सचिव ग्राम पंचायतों का किया गया स्थानांतरण

in #kaushambi2 years ago

कौशाम्बी

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में सचिव, ग्राम पंचायतों का मेरिट के आधार पर किया गया स्थानान्तरण।

कुल 120 सचिव, ग्राम पंचायतों का किया गया स्थानान्तरण

13 सचिव, ग्राम पंचायतां का स्थानान्तरण एक विकास खण्ड से दूसरे विकास खण्ड में किया गया।

स्थानान्तरित कर्मचारियां को 03 दिन के अन्दर कार्यमुक्त करने के निर्देश।

शासन द्वारा जारी ट्रान्सफर नीति के अनुपालन में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी श्री बाल गोविन्द श्रीवास्तव की उपस्थिति में उदयन सभागार में कुल 120 सचिव, ग्राम पंचायतों का स्थानान्तरण किया गया।
सभी सचिव, ग्राम पंचायत का 06 श्रेणियां में यथा-ग्राम पंचायतवार व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, ग्राम पंचायत सचिवालय, पंचायत सहायक-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर के चयन, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास एवं मनरेगा में किये गये कार्यों का लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत का औसत तैयार कर मेरिट के आधार पर रैंकिग बनाकर पारदर्शी तरीके से उनकी इच्छानुसार चयनित क्लस्टर को आवंटित किया गया, जिसमें 13 सचिव, ग्राम पंचायतां का स्थानान्तरण एक विकास खण्ड से दूसरे विकास खण्ड में किया गया है। शासन द्वारा जनपद में कुल 172 क्लस्टर निर्धारित किये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थानान्तरित सचिव, ग्राम पंचायतों को स्थानान्तरण आदेश दिया गया। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को स्थानान्तरित कर्मचारियां को 03 दिन के अन्दर कार्यमुक्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि 03 दिन के अन्दर कार्यमुक्त नहीं किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेंगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को अधिकतम 10 दिन के अन्दर समस्त ग्राम पंचायतों का प्रभार आदान-प्रदान कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री जर्नादन सिंह सहित सभी सचिव, ग्राम पंचायत उपस्थित रहें।