पीएससी नेवादा मे ओपीडी में आए मरीजों को परामर्श देते डॉ शशांक गुप्ता।

in #kaushambi2 years ago

पीएचसी नेवादा मे 58 मरीजों का हुआ पंजीकरण
रविवार को जन आरोग्य मेले में आए 58 मरीजों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य संबंधित परीक्षण किया गया एवं मरीजों को दवाएं प्रदान की गई। डॉ शशांक गुप्ता ने ओपीडी में दवाओं के साथ मरीजों को मौसम के अनुसार खानपान संबंधित विशेष जानकारियां दी।एवं बताया कि गर्मियों के मौसम में दोपहर का तापमान अधिक होने के कारण हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं और असैयमित भोजन से कॉलरा डायरिया होने की संभावना बढ़ जाती है अतः इस मौसम मे पानी की कमी ना होने पाए। इस मौके पर डॉक्टर नियाजउद्दीन खान , चीफ फार्मासिस्ट धनराज सिंह, प्रदीप कुमार l&t, वीरेंद्र सिंह पटेल, दीपा ,आकांक्षा स्टाफ नर्स सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।IMG-20220529-WA0124.jpg