हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जगेगी देशभक्ति की अलख*

in #kaushambi2 years ago

डीएम ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा कार्यक्रम

अझुवा कौशाम्बी। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 11 से 17 अगस्त तक चलाया जाना है। इसके लिए मंगलवार को डीएम सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी ने कार्यक्रम की विस्तार से अधिकारियों को जानकारी देते हुए सभी तैयारियों को समय से पहले पूरी कर लेने की बात कही।
सीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी, शिक्षक, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियांवित किया जाना है। साथ ही वाणिज्यिक एवं व्यवसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता व तिरंगा झंडा बनवाने के लिए सीएसआर संसाधनों को उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित सहित आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। बैठक में डीएम सुजीत कुमार ने जिला पंचायत राज अधिकारी डाॅ. बालगोविंद श्रीवास्तव से कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया जाय। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी से कहा कि जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा के वितरण एवं बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हित कर जनपद की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को झण्डा वितरित एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जाय। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, जो सिलाई व कढ़ाई का कार्य करती हैं, उनको प्रशिक्षण दिलवाकर झण्डा निर्माण का कार्य कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि जनपद के लक्ष्यों एवं आवश्यकता के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झण्डों का निर्माण सुनिश्चित कराया जाय तथा नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगों को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रमों में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्टों, शॉपिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चैकीध्थाना इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाय। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को परिवहन निगम की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश स्टीकर लगवाने एवं जनपद के समस्त टोल प्लाजा एवं चेक प्वाइन्ट्स इत्यादि पर बैनर व स्टैण्डी आदि लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में पैरेन्ट्स-टीचर मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खंड स्तर पर कमेटी बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को कार्यक्रम की सफलता हेतु विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को नामित करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ. रामसिंह यादव, परियोजना निदेशक जर्नादन, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एंव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।