कासगंज - पुराना जर्जर मकान भरभरा कर गिरा

in #kasganj2 years ago

IMG-20220822-WA0357.jpg

कासगंज जिले में जिला प्रशासन की लापरवाही से एक जर्जर इंदिरा आवास धराशाई हो गया जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है वही 7 अन्य लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
हम आपको बता दें यह पूरा मामला कासगंज जिले के कोतवाली ढोलना क्षेत्र के गांव छावनी का है जहां एक जर्जर इंदिरा आवास अचानक धराशाई हो गया जिसमें 8 लोग दब गए आनन-फानन में ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए घायलों में 5 महिला और दो बच्चे शामिल हैं बताया जाता है कि इंदिरा आवास सन 2008 में सरकारी मदद से रघुनंदन नामक व्यक्ति का बन बाया गया था । उसके बावजूद भी यह कुछ वर्षों में ही जर्जर होकर धराशाई हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कासगंज ब्लाक प्रमुख यशवीर भी मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया ये सरकारी इंदिरा आवास था जो 2008 में बनवाया गया था इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह इतनी जल्दी धराशाई हो गया। क्यों कि इसको बनाते समय अच्छी निर्माण शामिग्री लगाई गई होती तो इतनी जल्दी यह मकान जर्जर नहीं होता। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व गांव में कमिश्नर का दौरा लगा था उस समय जिला प्रशासन के अधिकारी और तहसीलदार स्वयं यहां आकर मकान को देखा था और आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही मकान को दोबारा बनवाया जाएगा। लेकिन दौरा होने के बाद तहसील के अधिकारी गहरी नींद में सो गए इसकी वजह से ये हादसा हो गया यदि समय रहते तहसील के अधिकारियों द्वारा इस गरीब के मकान को सही करा दिया होता तो आज एक महिला की जान नहीं जाती और 7 लोग घायल भी नहीं होते।