कासगंज - हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

in #kasganj2 years ago

कासगंज। हाईकोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद भी हर्ष फायरिंग की घटनाए निरंतर सामने आ रही हैं। हर्ष फायरिंग के ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद सदर कोतवाली में अभियोग दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आग्रिम कार्रवाई करते हुए बंदूक को जब्त कर पिता पुत्र सहित दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल एक बंद फाटक में लाइसेंसी दुनाली बंदूक से फायर कर रहा ये युवक दिव्यांग राहुल है। राहुल 19 जून को अपने दोस्त विकास निवासी गोपालपुर के घर गया था। घर आने की खुशी में विकास ने अपने पिता शिवसिंह की लाइसेंसी दुनाली बंदूक राहुल के हाथ मेंं दे दी। राहुल ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस फायरिंग की वीडियो विकास ने मोबाइल से बनाकर वाटसएप स्टेट्स पर लगा दी थी, तभी किसी ने सोसल मीडिया पर वायरल कर दी। इस मामले की जानकारी कासगंज पुलिस को हुई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने दुनाली बंदूक को अपने कब्जे में लेकर पिता पुत्र सहित दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। तीनो को कासगंज न्यायालय में पेश किया जायेगा। अब देखना होगा कि हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध के बावजूद फायरिंग करने वाले तीनो को न्यायालय यहीं दंडवत देकर छोड देगा या फिर जिला कारागार में भेजेगा, यह तो आने वाला समय बतायेगा। साथ ही पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।IMG-20220625-WA0219.jpg

Sort:  

आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाओ और अपनी खबरों को भी लाइक करें दूसरे साथियों की खबरों पर लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करें जिससे आपको भी वह लोग लाइक करेंगे कमेंट करेंगे आपका फायदा होगा