कासगंज - जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

in #kasganj2 years ago

कासगंज: ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखने एवं कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, फसल बीमा योजना सहित समस्त केन्द्रीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
सांसद जी ने कहा कि सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जाये और व्यवहारिकता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें एवं सभी पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा कर सरकार की मंशा को पूरा करें। आरईडी व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों की समीक्षा करते हुये संासद जी ने कहा कि जो सड़के बनकर तैयार हो चुकी हैं उनकी सूची बना ली जाये और उनका लोकार्पण अवश्य कराया जाये। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के लिये निर्देशित किया गया कि जिन परियोजनाओं में टेस्टिंग का कार्य हो चुका है उनकी रोडो को ठीक करवा दिया जाये तथा गड्ढे भरवाये जायें।