कासगंज - चाइल्ड लाइन 1098ने रुकवाई नाबालिक बालक बालिकाओं की शादी

in #kasganj2 years ago

कासगंज। चाइल्ड लाइन 1098 इमरजेंसी नंबर पर कॉल आई तो बताया गया कि दो नाबालिक बच्चों की शादी हो रही है। इसमें लड़की की उम्र 14 बर्ष और लड़के की उम्र 15 वर्ष है।
बाल विवाह की सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन टीम के डायरेक्टर डॉ हरिओम वर्मा अपनी चाइल्ड लाइन टीम के साथ नाबालिक बच्चों के बताए गए पते पर थाना पुलिस सिढपुरा को लेकर पहुंच गए और उनके द्वारा दोनों ही बच्चों की शादी रुकवा दी गई। लड़की का मामला सिढपुरा क्षेत्र के ग्राम शेखुपुरा का है और लड़के का मामला सहावर क्षेत्र के नगला भवानी का है। चाइल्ड लाइन 1098 की टीम सदस्य कमलेश कुमार, अनीता पाल, गाड़ी चालक शिवेंद्र प्रताप को साथ लेकर ग्राम सेखूपुरा थाना सिढपुरा जिला कासगंज पहुंचे तो देखा दावत की तैयारी चल रही थी। चाइल्ड लाइन टीम और सिढपुरा पुलिस को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। फिर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा दोनों की शादी रूकबा दी गयी है। डायरेक्टर ने बताया कि नाबालिक बच्चों एवं बच्चियों की शादी कहीं पर होती है तो सूचना मिलते ही शादी रुकवा दी जाएगी। और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।IMG-20220624-WA0175.jpg