कासगंज| जनपद में तीन और मिले कोविड संक्रमित-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को किया आइसोलेट.

in #kasganj2 years ago

delhi-covid-19-testing_4ac6b9bc-ed03-11ea-92df-080f51a06faf.jpg
कासगंज। जनपद में कोविड संक्रमण अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा। गत दिवस हुई सेंपलिंग की कार्रवाई की रिपोर्ट में तीन और लोग संक्रमित मिले हैं। विभागीय टीम ने संक्रमितों को आइसोलेट कर उनका उपचार शुरु कर दिया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में रहने वालों समेत कुल 1479 संदिग्धों के सेंपल लेकर जांच को भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने पर विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि लोगों को कोविड संक्रमण से सतर्क रहने की जरूरत है। अभी जिले में जहां-तहां लोग कोविड संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत दिवस की गई सेंपलिंग की कार्रवाई की रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई। इस रिपोर्ट में सोरों के मोहल्ला कटरा, गंजडुंडवारा के नगला भगना, नगला आशानंद में एक-एक व्यक्ति कोविड संक्रमित मिला है। संबंधित स्वास्थ्य केंद्र से टीम को भेजकर कोविड संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। उन्हें उपचार दिया जा रहा है। परिवार के सदस्यों को भी जागरूक किया है। उन्होने बताया कि लोग संक्रमण से बचाव को उपाय जारी रखें। 1479 संदिग्धों के सेंपल लेकर जांच को भेजे हैं। इनमें एंटीजन के 707, आरटीपीसीआर के 772 व अन्य ट्रूनॉट के सेंपल शामिल हैं।