भागवत कथा के चौथे दिन हुआ सीता स्वयंवर का मंचन

in #kasganj2 years ago

IMG-20220525-WA0035.jpgकासगंज शहर के समीपवर्ती गांव किलोनी रफातपुर में चल रही श्रीमद् भगवत कथा के चौथे दिन सरस कथा वाचक कल्पना चैतन्य ने अपने मुखारविंद से सीता स्वयंवर सुन कर श्रोता मुग्ध हो गये।

बताते चले कि कासगंज के निकटवर्ती गांव किलोनी रफातपुर में मुखिया परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 22 मई से चल रहा है। आज कथा के चौथे दिन कथा वाचिका कल्पना चैतन्य ने खचाखच भरे पंडाल में श्रोताओं से कहाकि भगवत कथा ज्ञान, भक्ति, वैराग्य की प्राप्ति का मुख्य साधन है। उन्होंने बाद में श्रोताओं को सीता स्वयंवर की कथा का रसपान कराया।

झुक जईयो लला रघुवीर वर माला डाले सीता माई--

भजन---

इस दौरान कथा आयोजक कर्ताओं ने बताया कि 28 मई को सुदामा चरित्र के बाद कथा का समापन हो जायेगा। 29 मई को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
इस मौके गुडडू यादव, बाबूजी अनार सिंह, महात्मा राजबीर सिंह, रनवीर सिंह, छोटे लाल, दारोगा विनोद यादव, प्रधान शेखर यादव, चरन सिंह यादव, ज्ञान सिंह, योगेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, अतेंद्र सिंह , रिषीपाल, सिंह, क्षेत्रपाल सिंह सहित बडी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे।