कासगंज में एम्बुलेंस कर्मियों ने महिला का कराया सुरक्षित प्रसव, 2 बच्चों को दिया जन्म

in #kasganj2 years ago

IMG-20220511-WA0015.jpgकासगंज- जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा मत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से 2 बेटे की किलकारी गूंजी |

कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 102 एम्बुलेंस नम्बर U P 32EG0760 में सोरों क़े गाँव हुसैनपुर की गुड्डू देवी पति ज्ञानसिंह ने मंगलवार को 12:05बजे पर 2 बेटे को जन्म दिया |

इएमटी रजनीश कुमार और एम्बुलेंस पायलेट चंद्रपाल ने बताया कि जब गुड्डू देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 102 नम्बर पर सुबह 11:33 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी रजनीश कुमार पायलेट चंद्रपाल सिंह ने अपनी सूझ बूझ सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |इसके बाद सीएचसी सोरों में लाकर भर्ती कराया डॉ मैम ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |