चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाया 14 वर्षीय किशोरी का बाल विवाह।

in #kasganj2 years ago

IMG_20220608_15214778.jpgकासगंज- जिले में चाइल्ड लाइन की टीम ने 14 वर्षीया बालिका का बाल विवाह रुकवाया है। आपको बता दें कि चाइल्ड लाइन के इमरजेंसी हेल्पलाइन 1098 नंबर पर कॉल आई तो बताया कि एक बच्ची जिसकी उम्र 14 वर्ष निवासी रामनगर कोतवाली कासगंज जिला कासगंज में बाल विवाह हो रहा है। बाल विवाह की सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर डॉ हरिओम वर्मा अपनी टीम कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार काउंसलर अनीता पाल टीम सदस्य कमलेश कुमार महेश कुमार तनु वर्मा एवं कासगंज कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि नाबालिक बच्ची नाम काल्पनिक उम्र 14 वर्ष की शादी की तैयारियां चल रही थी बारात आ चुकी थी फिर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बालिका नाम काल्पनिक उम्र 14 वर्ष के पढ़ाई के कागज आधार कार्ड मांगा तो दस्तावेजों में उम्र 14 वर्ष थी तभी चाइल्ड लाइन टीम द्वारा शादी रुकवा दी डायरेक्टर महोदय ने बताया कि यदि किसी ने बाल विवाह किया तो उसके के विरुद्ध बाल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी दुकानदार किसी भी बच्चे से बाल मजदूरी बाल उत्पीड़न कराते पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी ।