कासगंज-शहर में बरसात से चॉक हुए नालों की तलीझाड सफाई शुरु।

in #kasganj2 years ago

यूपी(कासगंज)- जनपद में गत दिनों हुई बरसात के बाद नाले नालियों में जहां-तहां गंदगी जमा हो गई है। आगामी समय में दुबारा बरसात के दौरान संभावित जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निकायों द्वारा नाले नालियों की सफाई शुरु करा दी गई है। नगर निकाय क्षेत्र की आसपास की ग्राम पंचायतों ने भी नालियों से सिल्ट निकलवाने का कार्य शुरु कर दिया है।
जनपद में गत दिवस हुई बरसात के बाद नाले नालियां चॉक होने लगे हैं। छोटी-छोटी नालियों से तो गंदा पानी उफान लेने लगा है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों को समस्याएं होने लगी हैं। आगामी समय में बरसात के दौरान संभावित जलभराव से निपटने के लिए स्थानीय नगर निकाय ने शुक्रवार से शहर में काम शुरु कर दिया। शुक्रवार को शहर में सहावर गेट क्षेत्र में जेसीबी की मदद नाले से सिल्ट निकालने का कार्य किया गया। जेसीबी की मदद से सफाई कर्मियों की नालों की तलीझाड सफाई की। जबकि अन्य बड़े नालों को भी आगामी दिनों में सिल्टरहित करने की बात कही। जिला प्रशासन के निर्देश शहरी क्षेत्र से जुडी ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता अभियान शुरु कर दिया गया है। शुक्रवार को सड़क किनारे नालियों से कूडा करकट बाहर निकाला गया। सड़क किनारे जगह-जगह पड़े कूडे के ढेरों को भी ट्रैक्टर आदि की मदद से हटवाकर आबादी से दूर पहुंचाया गया। जिससे संभावित बरसात के बाद गंदगी की वजह से क्षेत्रीय लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।