कासगंज-बुद्ध पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी ।

in #kasganj2 years ago

कासगंज- जिले के गंगा घाटों पर सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा (वैशाख पूर्णिमा) के अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है। गंगा के तट पर स्थित देवालय गांव में घंटे घरवालों की दिनभर गूंज रही। श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराए। पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं चौकस रही।
IMG-20220516-WA0045.jpg
वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं। गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों का नाश करते हैं। सोमवार को भी यह क्रम जारी रहा जिले के कछला, लहरा, कादरगंज एवं सूकर क्षेत्र सोरों नगर में स्थित हरि पदी गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगाई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा के तमाम श्रद्धालु एक दिन पहले से ही घाटों पर पहुंच गए। सोमवार की सुबह से ही पूजा अर्चना का सिलसिला प्रारंभ हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। गंगा घाट पर स्थित शिवालयों में भगवान विष्णु की श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की, शिशुओं के मुंडन कराए, पितरों का तर्पण किया,अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए।