कासगंज -जन्माष्टमी की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़।

in #kasganj2 years ago

कासगंज - जनपद कासगंज में कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ज्योहार आज बढ़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। जहां बाजारों में जन्माष्टमी को लेकर खरीदारी को लोगों की भारी भीड़ उमड़ आई है । इस दौरान महिलाओं द्वारा कान्हा को सजाने के लिए पोशाक, पगड़ी, बांसुरी, माला, कड़े आदि श्रंगार के सामान की जमकर खरीदारी जमकर की जा रही है। वही श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रंगार विक्रेता अजय अग्रवाल व विष्णु गोयल, संजू गोयल व विनोद गर्ग ने बताया कि कान्हा की पोशाक 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की बिक रही है। वहीं कान्हा को सजाने के लिए माला 10 से 70 रुपये, मुकुट 10 से 60 रुपये, बांसुरी 10 से 40 रुपये और हाथ में पहनाने वाले कड़े 20 रुपये के बिक रहे हैं। बाजार में ज्वैलर्स और बर्तन की दुकानों पर भी चांदी व पीतल के लड्डू गोपाल व सिंघासन बिक्री के लिए मौजूद है। लेकिन इस बार चांदी महंगी होने की वजह से लोग खरीदने से हिचकिचा रहे हैं। सर्राफा व्यापारी गुंजन अग्रवाल ने बताया कि इस बार चांदी 60 हजार रुपये प्रति किलो है। जिसकी वजह से ग्राहक लडडू गोपाल को खरीदने से कतरा रहे हैं। चांदी की पालकी की 20 हजार रुपये से शुरूआत है।

प्रभु श्रीकृष्ण को विराजने के लिए सिंघासन भी महंगा हो गया है। बर्तन विक्रेता ने बताया कि पीतल के लड्डू गोपाल एवं सिंघासन 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक बिक रहा है। ग्राहकों में लड्डू गोपाल और सिंघासन खरीदने का खासा उत्साह है। श्री कृष्ण भक्तों में उनके प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग उनकी पोशाक से लेकर श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए सुबह से ही बाजार में आ गए है।IMG-20220818-WA0094.jpg

Sort:  

Plz plz plz like my post sir