कासगंज-तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली व शिविर आयोजित।

in #kasganj2 years ago

IMG-20220531-WA0034.jpg

कासगंज-विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को जनपद में रैली व कई स्थानों पर रैली जागरूकता कार्यक्रम और शिविर का आयोजन किया गया | जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने फीता काटकर रैली का शुभारंभ किया | इसके माध्यम से जन-जन तक सन्देश पहुंचाया गया कि तम्बाकू का किसी भी रूप में सेवन बीमारी को दावत देना है | इसलिए तम्बाकू से दूरी बनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि नगरपालिका से आशाओं ने रैली निकालकर लोगों को तम्बाकू के लिए जागरूक किया | वहीँ दूसरी ओर नई हवेली वृद्ध आश्रम में तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया | उन्होंने बताया - संयुक्त जिला चिकित्सालय मामो पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को निकोटीन के सेवन को रोकने व जागरूक करने के लिए काउंसलिंग की गयी |

शिविर में साइकेट्रिक नर्स अरुण शर्मा ने बताया कि तंबाकू का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है,इसके बहुत से नुकसान हैं,तंबाकू खाने से कैंसर, उच्च रक्तचाप , डायबिटीज, टीबी, अस्थमा आदि विभिन्न बीमारियां हो सकती हैं | तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है | तम्बाकू का नियमित सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है और कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पैदा हो जाती है, जैसे दांतो की समस्या, आंखों की समस्या, त्वचा संबंधी समस्या ज्यादा तंबाकू गुटखा एवं अल्कोहल का सेवन करने से हो सकती हैं |

अरुण शर्मा ने वृद्ध आश्रम में उपस्थित वृद्ध एवं स्टाफ को तम्बाकू के सेवन न करने के लिए जागरूक किया, उन्होंने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, तम्बाकू का सेवन न करें, और दूसरों को भी तम्बाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करें |

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार, डीपीएम पवन कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह, अर्वन हैल्थ कोर्डिनेटर मुहम्मद यूसुफ, डीएमसी अनुराग दीक्षित व आशा मौजूद रही |