कासगंज-तीर्थ नगरी सोरो में परशुराम जयंती के उपलक्ष में हुआ कवि सम्मेलन।

in #kasganj2 years ago

कासगंज-तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष में कविIMG-20220515-WA0065.jpg सम्मेलन का आयोजन किया गया। दूरदराज इलाकों से आए कवियो एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को गुदगुदाया। इस दौरान सम्मान समारोह भी हुआ।
नगर पालिका गेस्ट हाउस मे तुलसी काव्य परिषद द्वारा आयोजित किए गए कवि सम्मेलन का शुभारंभ समाजसेवी भारत किशोर दुवे, भाजपा नेता गौरीशंकर शर्मा, नीरज शर्मा, रामेश्वर दयाल महेरे ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कवियत्री रेनू उपाध्याय व शैलजा दुवे ने सरस्वती वंदना के साथ सम्मेलन शुरू हुआ। हास्य रस कवि निर्मल सक्सेना, मनोज मधुवन, संदीप भारद्वाज, दीपक दिव्याशु, उमाशंकर सही, अनिल बोहरे सहित अन्य कवियों ने अपनी कविताओं से सभी को गुदगुदाया, श्रोता भोर तक डटे रहे। मनोज मधुबन, आदित्य ककोरिया, आशुतोष तिवारी, अनुराग शर्मा, मोहन बाबू तिवारी, नरेश बरबारिया, श्रीकृष्ण भारद्वाज ने अतिथियों एवं कवियों को फूल माला, शाॅल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।