कासगंज - वाहन चेकिंग अभियान में दो वाहनों का चालान, एक बस सीज

in #kasganj2 years ago

IMG-20220823-WA0025.jpg
कासगंज। जनपद में मॉडीफाइड साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न को वाहनों से हटवाने के लिए विशेष अभियान शुरु कर दिया है। एआरटीओ द्वारा चेकिंग कर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। मंगलवार को दो वाहनों के चालान किए हैं। एक बस को सीज किया गया है। एआरटीओ ने कुल 22 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की है।
एआरटीओ राजेश राजपूत ने बताया है कि प्रेशर हॉर्न, मॉडीफाइड साइलेंसर हटवाने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एक बार पुन: विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत मंगलवार को की गई चेकिंग में उन्होंने व यात्री कर अधिकारी सीमा गोयल ने मॉडीफाइड साइलेंसर मिले दो वाहनों के चालान किए गए हैं। सोरों क्षेत्र में एक अनाधिकृत रूप से संचालित बस को सीज किया गया है। उन्होंने वाहन चालकों को पुन: चेतावनी दी है कि अपने-अपने वाहनों से मॉडीफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न हटवा लें, चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर उनके वाहनों का 15 हजार रुपये तक का चालान किया जा सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन निलंबन भी किया जा सकता है।