कासगंज-भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने किया सीबीडब्ल्यूटीएफ प्लांट का विरोध।

in #kasganj2 years ago

IMG-20220606-WA0029.jpg
कासगंज। शूकर क्षेत्र सोरों में प्रस्तावित सीबीडब्ल्यूटीएफ प्लांट को लेकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने विरोध जताया है। सोमवार को डीएम को ज्ञापन देकर संगठन ने कहा है कि धार्मिक एवं तीर्थ नगरी में इस तरह के प्रोजेक्ट को स्थापित करना धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा जो उचित नहीं है।
संगठन के प्रदेश प्रभारी आशीष पांडे के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा है कि सोरो धार्मिक नगरी छोटा कस्बा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सनातनी हिन्दू गंगा स्नान से जुड़े हुए हैं। यहाँ पर कोई ज्यादा अस्पताल भी नहीं हैं फिर भी अस्पताल के कचरे को जलाने का प्लांट यहाँ लगाया जा रहा है। इससे होने वाले प्रदूषण से साँस सम्बन्धी बीमारियाँ हो सकती हैं। भूगर्भ जल भी दूषित होता है। इस प्लान्ट को लगाने की स्वीकृति दी गई तो भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन को बाध्य होगी। अमर सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह बौद्ध, चरण सिंह, शंकर लाल, करमचंद, धर्मवीर सिंह, किशन लाल, रामविलास, योगेंद्र, मुन्नालाल, उमाशंकर, अर्जुन सिंह, मोहित, सचिन, हजूर मोहम्मद, विकास यादव मौजूद रहे।