कासगंज- शेल्टर होम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण , मिली बड़ी लापरवाही।

in #kasganj2 years ago

IMG-20220523-WA0065.jpg
यूपी(कासगंज) -जिले में सोमवार को डीएम ने वन स्टॉप सेंटर एवं शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया। शेल्टर होम में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखकर डीएम की त्यौरी चढ गई। उन्होंने संबंधित संचालक संस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए नोटिस जारी करने की अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय के निकट वन स्टॉप सेंटर स्थानांतरित करने को कहा है।
डीएम हर्षिता माथुर ने निरीक्षण के उपरांत बताया कि नगर पालिका द्वारा बनाये गये शेल्टर होम का संचालन एक संस्था द्वारा किया जाता है। शेल्टर होम में पायी गयी अव्यवस्थाओं को देखते हुए पीओ डूडा को संचालक संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। यदि संस्था द्वारा कार्य को भली प्रकार नहीं किया जाता है। उसे ब्लैक लिस्टेट कर दिया जायेगा। संस्था द्वारा यथाशीघ्र बकाया विद्युत बिल जमा करने के भी निर्देश दिये गये। उक्त भवन के ही ऊपर स्थित वन स्टॉप सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया। सेन्टर में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने एवं सेन्टर पर आने वाली पीड़िताओं की समस्याओं का निदान करने साथ ही समय-समय पर फॉलोअप करने के भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेन्टर को दो दिन में संयुक्त जिला चिकित्सालय के समीप नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कराने के निर्देशित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश, पीओ डूडा विद्या शंकर पाल उपस्थित रहे।