प्राइमरी स्कूल खुले बच्चों को नहीं मिली पुस्तके

in #kasganj2 years ago

कासगंज में प्राइमरी स्कूल 16 जून गुरुवार के दिन से खुल चुके हैं लेकिन बच्चों की संख्या बहुत कम देखने को मिल रही है सरकार के आदेशानुसार स्कूल तो खुल गए हैं लेकिन बच्चों को अभी तक नई किताबे नहीं मिल सकी है कासगंज के पटियाली कस्बा के परिषदीय विद्यालय की क्लास 7th की बच्ची ने कहा कि मुझे अभी तक नई किताबे नहीं मिली हैं और आज मेरा पहला दिन है और मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। भीषण गर्मी व स्कूल का पहले दिन होने की वजह से स्कूल में बच्चों की संख्या कम देखने को मिली है बात करे आज की मौसम की तो आज बादल छाए हुए है।बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि जनपद में कुल विद्यालय 1263 हैं।नई पुस्तकों के मंगाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।IMG_20220616_155158.jpg

Sort:  

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा