कासगंज अग्निपथ योजना के विरोध के चलते जनपद में हाई अलर्ट

in #kasganj2 years ago

कासगंज जनपद में सैकड़ों छात्रों ने निकाला विना अनुमति विरोध मार्च प्रशासन को सौंपा ज्ञापन केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ सैनिक भर्ती योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए जनपद कासगंज में भी प्रशासन काफी अलर्ट पर दिख रहा है आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं को संवाद के जरिए पुलिस समझाने में लगी है तो वही जनपद के मुख्य स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है, आज नालंदा क्लासेज और साक्षी फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर कासगंज के संस्थापक और संचालक ने बड़ी संख्या मे युवाओं को अपने केंद्र पर बुलाकर थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम रार पट्टी पर विरोध मार्च निकाला गया, विरोध मार्च के बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा है, जिसमें सरकार की योजना को युवाओं के भविष्य को अंधकार मय करने वाली योजना बताया गया है, किसी बड़ी घटना को रोकने को पूरे प्रदेश मे पुलिस बल हाई अलर्ट पर है, जिसका नजारा जनपद कासगंज मैं भी देखने को मिला जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया व युवाओं से शांति व्यवस्था की अपील की जा रही है।धारा 144 लागू होने के वावजूद बिना अनुमति लिए ये प्रदर्शन किया गया है जिसके बारे मैं बताने पर संस्थापक डॉक्टर गिरीश का कहना है कि जब बात युवाओं के कैरियर की हो तो कानून का उल्लंघन करना पड़ता है।IMG-20220618-WA0004.jpg