परिवार केंद्र की बैठक में तीन जुड़े हुए एक दूजे के

in #kasganj2 years ago

19kas2.jpgआज से पुलिस सभागार में शुरू हुई परिवार परामर्श केंद्र की सप्ताहिक बैठक
14 प्रकरणों में हुई सुनवाई, तीन प्रकरणो में सुलह समझौता, 11 में दी
गई आग्रिम तारीख
कासगंज। महिला थाने में होने वाली परिवार परामर्श केंद्र की सप्ताहिक बैठक
आज रविवार से पुलिस सभागार में शुरू हो गई है। पहले दिन पुलिस सभागार में
संपंन हुई परिवार परामर्श केंद्र की सप्ताहिक बैठक में 14 प्रकरणो पर सुनवाई
हुई। जिस में तीन प्रकरणो में सुलहनामा हो गया, शेष 11 प्रकरणों में
आग्रिम तारीख दी गई है।
पुलिस सभागार में परिवार परामर्श केंद्र की सप्ताहिक बैठक पुलिस अधीक्षक रोहन
प्रमोद बोत्रे की अध्यक्षता में हुई। केंद्र के सदस्यों ने तीन प्रकरणों में
दोनो पक्षो की सुनने के बाद एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार कर लिया।
जिसमें राज सिंह पत्नी गीता सिंद्वपुर सुन्नगढी थाना कासगंज और रिंकी पत्नी पवन कुमार निवासी चंदनपुरा पटियाली के अलावा शेहुआ पत्नी शहनाज थाना सहावर को सुलहनामा करा कर कार्यालय से विदा ही कर दिया इन सभी में बीते कई माह से मामूली कहासुनी को लेकर मनमुटाव था एक दूसरे से अलग रह रहे थे समझौता कराने वालों में डॉ मोहम्मद फारुख देवीलाल तिवारी अशोक गौड़ सोनी यादव मनोज शर्मा मनीष अग्रवाल इंदिरा गौड़ के अलावा केंद्र प्रभारी इंसपेक्टर यसोदा रानी मौजूद रहे