सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप

in #karykarm2 years ago

IMG-20220723-WA0024.jpg
सोशल मीडिया एक दुधारी तलवार जैसा है
शनिवार को नगर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था ,'सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी' की खुबरियापुर शाखा पर अन्तरवर्गीय भाषण एवं वाद-विवाद ( डिवेट) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डिबेट कंपटीशन के अंतर्गत सीनियर वर्ग में, 'हैज़ सोशल मीडिया वीकनीड द ह्यूमन सोशल फेब्रिक' (क्या सोशल मीडिया सामाजिक ताने बाने को कमज़ोर करता है?) जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बच्चों के बीच ज़ोरदार तार्किक एवं बौद्धिक परिचर्चा हुई। पक्ष में बोलने वाले बच्चों का मानना था कि, शिक्षा में सोशल मीडिया का उपयोग छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता को अधिक उपयोगी जानकारी प्राप्त करने, शिक्षण समूहों और अन्य शैक्षिक प्रणालियों से जुड़ने में मदद करता है जो शिक्षा को सुविधाजनक बनाते हैं। सामाजिक नेटवर्क उपकरण छात्रों और संस्थानों को सीखने के तरीकों में सुधार के लिए कई अवसर प्रदान करते हैं। वहीं विपक्ष के छात्रों का कहना था कि,दरअसल सोशल मीडिया की भूमिका सामाजिक समरसता को बिगाड़ने और सकारात्मक सोच की जगह समाज को बांटने वाली सोच को बढ़ावा देने वाली हो गई है। इस वर्ग में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर, आस्था गुप्ता को पहला, आदर्श नायक को दूसरा तथा नीता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में, 'कम्युनिटी सर्विस मस्ट बी मेंडेटरी फ़ॉर आल स्टूडेंट' विषय पर उच्चारण, शब्द- संयोजन,बॉडी लैंग्वेज, तथा विषयपरक जानकारी के आधार पर,अवनी पाल ,प्रतीक्षा सिंह तथा स्वेता सिंह को क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्रदान हुआ। उधर भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत, सब-जूनियर वर्ग में 'रोड सेफ़्टी (सड़क सुरक्षा) विषय पर बच्चों ने अंग्रेज़ी भाषा में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस वर्ग में , निर्णायक मंडल ने काशी हाउस के भास्कर को पहला, उज्जैन हाउस के एंजल मिश्रा को दूसरा तथा काशी हाउस की विदिशा चौहान को तीसरे स्थान के लिए चुना।अंत में 'हेल्थ इज़ वेल्थ' (स्वास्थ्य ही धन है) विषय पर माइनर ग्रुप के छोटे-छोटे बच्चों ने विषयगत जानकारी, संवेदो की चैतन्यता, बिंदुओं की मौलिकता तथा प्रस्तुतीकरण से सभी को बहुत प्रभावित किया। काफ़ी माथापच्ची के बाद निर्णायकों ने, उज्जैन हाउस की अवनी प्रजापति को प्रथम, तक्षशिला हाउस के अनन्य द्विवेदी को द्वितीय तथा नालंदा हाउस की अनन्या सिंह को तृतीय स्थान प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जिम थॉमस ने कहा कि,सोशल मीडिया के भी दो पहलू हैं अच्छा और बुरा। यदि हम इसका सोच समझकर इस्तेमाल करेंगे तो यह फायदेमंद साबित होगा। इसलिए हमें इसका विवेक के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। प्रबंधक प्रदीप प्रधान ने कहा कि,"अगर सोशल मीडिया का प्रयोग समुचित ओर सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए, तो यह एक अच्छा माध्यम साबित हो सकता है। परन्तु, अगर सोशल मीडिया का प्रयोग भ्रामक और अवांछित तरीके से प्रयोग किया जाए, तो यह समाज के लिए ख़तरा ही होगा। सीईओ विश्वास प्रधान व प्रशासिका सुधा प्रधान ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर ब्रजेश्वर दयाल दीक्षित ,तालग्राम ब्रांच की प्रधानाचार्या लिली कुट्टी सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरुण तिवारी ने किया।IMG-20220723-WA0025.jpg