विशेष लोक अदालत का आयोजन

in #karykarm2 years ago

माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज, के तत्वाधान में 29 मई 2022 दिन रविवार को आरबीटेIMG-20220529-WA0021.jpgशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय कन्नौज में किया गया। श्रीमती संगीता श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज, द्वारा बताया गया कि विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सम्बंधित न्यायालयों द्वारा ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण हेतु पक्षकारों को नोटिस तामिला कराये गये है। अधिवक्ताओं व कम्पनीयों के अधिकारियों के साथ बैठकें आहूत की गई। इन बैठकों का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा आरबीटेªशन के निष्पादन वादों के निस्तारण करना व पक्षकारों को विशेष लोक अदालत का लाभ देना था। दिनांक 29.05.2022 को आयोजित विशेष लोक अदालत में श्रीमती संगीता श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज, श्री विश्वम्भर प्रसाद अपर जिला जज प्रथम, श्रीमती आदेश नैन अपर जिला जज द्वितीय, श्री मुकेश कुमार अपर जिला जज एफ0टी0सी0 प्रथम, श्री शिव कुमार तिवारी अपर जिला जज एफ0टी0सी0 द्वितीय, तथा श्रीमती नितका राजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा विशेष लोक अदालत में भाग लिया गया। जनपद न्यायालय कन्नौज में आरबीटेªशन के निष्पादन हेतु कुल 54 वाद संदर्भित किये गये थे, जिनमें से कुल 07 वादों का निस्तारण किया गया।