कर्नाटक में भारी बारिश बनी मुसीबत, बेंगलुरु में जल भराव से बेहाल हुए लोग

in #karnatak2 years ago

बेंगलुरु में बारिश के पानी की वजह से शहर की सड़कें समंदर बन गई. टुमकुर में भी भारी बारिश (Heavy Rain) कहर बनकर टूटी. पानी के तेज बहाव में एक शख्स बह गया.कर्नाटक में भारी बारिश (Heavy Rain) लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई. सितंबर का पहला हफ्ता बीतने जा रहा है, लेकिन बारिश है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. रविवार रात से शुरू हुई बारिश ने बेंगलुरु को पानी पानी कर दिया. सोमवार दिनभर बेंगलुरु के लोग बेहाल नजर आए. ऐसा लगने लगा जैसे सिलिकॉन सिटी में सैलाब आ गया हो. सबकुछ ठप दिखा. बारिश की वजह से बेंगलुरु (Bengaluru) शहर में सैलाब आ गया और देखते ही देखते सबकुछ डूबा डूबा नजर आने लगा.IMG_20220906_084420.jpg

भारी बारिश की वजह से बेंगलुरु की बेलांदुर झील लबलब भर गई और झील का पानी ओवर फ्लो करने लगा. जिस रास्ते से पानी गुजरा वो इलाका पानी में डूबता गया.