कुंजपुरा के आढ़ती की नहर में डूबने से मौत

in #karnal2 years ago

करनाल। शहर के सेक्टर-7 निवासी आढ़ती प्रवीन चोपड़ा का शव मंगलवार को पानीपत नामुंडा के पास नहर से 18 घंटे बाद मिला। गोताखोर की मदद से सोमवार से ही उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। पानीपत में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
करनाल के सेक्टर-7 निवासी कीमती लाल व उनके पुत्र प्रवीन चोपड़ा की कुंजपुरा स्थित अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। बताते हैं कि प्रवीन पांच बहन भाई हैं। प्रवीन चोपड़ा (48) सोमवार को नई अनाज मंडी में आढ़त की दुकान पर गया था। शाम पांच बजे लौटे और फिर अपनी बाइक लेकर निकल गए। वह नहर में नहाकर आने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो नहर पर उसकी बाइक व कपड़े मिले। लोगों ने बताया कि उन्हें बचाने के लिए गमछा डालकर उन तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो गए। कुछ दूरी तक उनका हाथ दिखा, उसके बाद वह डूब गए। पानीपत में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।