ताऊ का बेटा बन युवती के खाते से उड़ाये 75 हजार रुपये

in #karnal2 years ago

करनाल। एक शातिर ठग ने ताऊ का बेटा बनकर एक युवती के बैंक खाते से 75 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। ठगों ने एक गिफ्ट वाउचर का मैसेज भेजकर उसे अपना शिकार बनाया।
पुलिस को दी शिकायत में बसताड़ा निवासी शिल्पा ने बताया कि वे नीरा नर्सिंग होम में नौकरी करती हैं। ड्यूटी के दौरान उनके पास एक नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को उनके ताऊ का लड़का राजेश बताया और उसके बाद उसने उन्हें अपने बैंक खाते में पैसे डलवाने के लिए कहा। कुछ समय बाद मोबाइल पर गिफ्ट वाउचर का मैसेज आया। जिसे खोलते ही उनके खाते से अलग-अलग तीन ट्रांजेक्शन में कुल 75 हजार रुपये कट गए। उन्होंने कहा कि उनके पास मैसेज को क्लिक करने से पहले कोई ओटीपी संबंधित मैसेज भी नहीं आया। रुपये कटने की सूचना उन्होंने अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर दी। तो आगे ट्रांजेक्शन नहीं हो पाई। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। ब्यूरो