शिक्षक दिवस

in #karnal2 years ago

मेहनत से लिखी सफलता की इबारत

  • किसी ने मिटाया अंधकार, कोई दूसरों को लगा रहा सफलता के पंख
    गगन तलवार
    करनाल। शिक्षक अगर मेहनत करें तो न केवल विद्यार्थी का भविष्य संवार सकते हैं। बल्कि जिस संस्थान में कार्यरत हों, उसकी तकदीर और तस्वीर बदल सकते हैं। कर्ण नगरी में भी ऐसे कई शिक्षक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर सफलता की इबारत लिखी है। किसी ने स्कूल या विद्यार्थी के जीवन में बदलाव लाकर अंधकार मिटाया तो कोई अतिरिक्त प्रयास करके बचपन को सफलता के पंख लगा रहा है। शहर के लिए गर्व की बात यह भी है कि ऐसी शख्सियतों में से ही नौ शिक्षकों को सोमवार को राजभवन में राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
    फोटो--202
  1. खंडहर हो चुके स्कूल के कमरे को दुरुस्त कराकर खुलवाए लैब
  • राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरूखेड़ी की प्रिंसिपल क्षमा वर्मा ने स्कूल के हालात बदले, छात्र संख्या बढ़ाने का भी प्रयास किया। अक्तूबर 2021 में प्रिंसिपल बनीं। इससे पहले टिकरी के स्कूल में कॉमर्स की लेक्चरर थीं। स्टाफ के सहयोग से पैसा एकत्रित करके स्कूल के खंडहर हो चुके कमरे को मरम्मत कराकर नया बनाया। इसके अलावा साइंस और मैथ लैब तैयार किया। पहले स्कूल में कक्षा छठी से 12वीं तक 250 बच्चे थे, इस बार अब तक 300 एडमिशन हो चुके हैं।