विदेश भेजने के नाम पर 14.50 लाख रुपये ठगे

in #karnal2 years ago

विज्ञापन

करनाल। बेटे को विदेश भेजने के नाम पर पिता से 14.50 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। वहीं, एक अन्य मामले में नाबालिग को अमेरिका के बजाय युगांडा और केन्या भेज दिया। जहां से आरोपी पिता से रुपये की मांग करते रहे। पिता ने अन्य एजेंट के माध्यम से तीन लाख रुपये खर्च कर किसी तरह बेटे को वापस बुलाया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव नरुखेड़ी निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उसने आरोपी रणबीर सिंह व जरनैल सिंह की एक दुकान किराए पर ली है। जिस पर उसके दोनों बेटे अरविंद व प्रिंस बैठते हैं। आरोपी रणबीर सिंह उनके पास आया तो उस समय उसका छोटा बेटा 15 वर्षीय प्रिंस बैठा था। आरोपी ने बेटे से कहा कि वह नाबालिग बच्चों को अमेरिका भेजते हैं, लेकिन उसने मना कर दिया। जब वह ज्यादा जिद करने लगा तो उसने आरोपी रणबीर से बात की तो उसने 20 लाख रुपये में उसके बेटे को विदेश भेजने के लिए मांगे। सारे रुपये विदेश पहुंचने के बाद ही देने की बात कही। आरोपी ने 17 जनवरी 2022 को कहा कि ढाई लाख रुपये के डॉलर बनवा लो, उसके बेटे के काम आएंगे। उन्होंने उसके बेटे को 19 जनवरी को अमृतसर बुलाया और वहां से दिल्ली ले गए। जहां उन्होंने बताया कि उसके बेटे का केन्या का वीजा आया है, लेकिन दिल्ली में एमबेसी ने केन्या नहीं जाने दिया तो आरोपी उसे मुंबई ले गए और वहां से 22 जनवरी को युगांडा भेज दिया। उसके बाद 23 जनवरी को युगांडा से केन्या भेज दिया गया। वहां से ब्राजील भेजने के नाम पर उन्होंने पांच लाख रुपये मांगे। उन्होंने उसे पांच लाख दे दिए। उसके बाद भी उसे ब्राजील नहीं भेजा और केन्या में रखा और मानसिक रूप से परेशान किया। उसके बाद फिर से रुपये की डिमांड शुरू कर दी। धीरे-धीरे उन्होंने उससे कुल 14 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। उसने जैसे-तैसे एक अन्य एजेंट से बातचीत कर अपने बेटे के पास तीन लाख रुपये भेजकर 16 जुलाई को वापस बुला लिया।