प्रदेश की अनाज मंडियां बंद कर 10 सितंबर को गोहाना में गरजेंगे आढ़ती, यह है मांग

in #karnal2 years ago

हरियाणा राज्य की सभी अनाज मंडियां 10 सितंबर को पूर्णत: बंद रहेंगी। सभी आढ़ती अपनी दुकानों को बंद कर इस दिन गोहाना में प्रस्तावित हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन की रैली में शामिल होने जाएंगे। जिसमें बासमती धान की खरीद को ई-नेम से जोड़ने के विरोध के साथ-साथ आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत आढ़त दिए जाने आदि मांगों के समर्थन में आंदोलन का एलान किया जा सकता है। करनाल अनाज मंडी में स्टेट चेयरमैन रजनीश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित आढ़तियों की बैठक में किसानों से भी आह्वान किया गया कि वह 10 सितंबर को अनाज लेकर मंडियों में न आएं।