शुल्क अधिक होने से यूपी की मंडियों में कारोबार करने पहुंच रहे हरियाणा के निर्यातक

in #karnal2 years ago

हरियाणा की अनाज मंडियों में मंडी शुल्क और एचआरडीएफ अधिक होने के कारण अब राज्य के राइस मिलर्स, चावल निर्यातकों और बड़े आढ़तियों ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि की मंडियों का रुख कर लिया है। बासमती की 1509 धान की प्रजाति की इन दिनों बंपर खरीदारी हो रही है, लेकिन करनाल सहित हरियाणा की विभिन्न मंडियों में इसकी आवक घट गई है। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की गंगोह अनाज मंडी सहित विभिन्न मंडियों में इस धान की काफी खरीदारी हो रही है। इसमें करनाल सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों के राइस मिलर्स, चावल कारोबारी आदि यूपी में जाकर धान खरीदते हैं, क्योंकि वहां सिर्फ एक प्रतिशत मंडी शुल्क और आधा प्रतिशत विकास सेस लिया जाता है, कुल डेढ़ प्रतिशत शुल्क देना पड़ता है।शुल्क अधिक होने से यूपी की मंडियों में कारोबार करने पहुंच रहे हरियाणा के निर्यातक