जिले में करीब 521146 मीट्रिक टन गेंहू की हुई आवक, मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य जारी

in #karnal2 years ago

images (2).jpegजिले में करीब 521146 मीट्रिक टन गेंहू की हुई आवक, मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य जारी : उपायुक्त अनीश यादव।
करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला की मंडियों में गेंहू की आवक जारी है। गत दिवस तक जिले में करीब 521146 मीट्रिक टन गेंहू की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों व मंडियों में हुई जिसमें से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 509921 मीट्रिक टन तथा व्यापारियों द्वारा 11225 मीट्रिक टन खरीदा गया। मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हंै।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गेंहू की खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू किया गया। गत दिवस तक जिला में करीब 521146 मीट्रिक टन गेंहू मंडियों में आवक हुई जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 252177 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा करीब 230321 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 61.75 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाऊसिंग द्वारा 27362 मीट्रिक टन तथा व्यापारियों द्वारा 11225 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई। उन्होंने गेहंू की आवक के बारे में मंडीवार ब्यौरा देते हुए बताया कि असंध में 73770 मीट्रिक टन, बल्ला में 8635 मीट्रिक टन, बरसत में 5000 मीट्रिक टन, ब्याना में 6743 मीट्रिक टन, गढ़ी बीरबल में 1893 मीट्रिक टन, गंगा टेहड़ी पोपड़ा में 6042 मीट्रिक टन, घरौंडा में 56150 मीट्रिक टन, घीड़ में 5598 मीट्रिक टन, इंद्री में 37000 मीट्रिक टन, जुंडला में 37621 मीट्रिक टन, करनाल में 80336 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 15489 मीट्रिक टन, कुरलन में 1357 मीट्रिक टन, मुनक में 6520 मीट्रिक टन, निगदू में 40388 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 6959 मीट्रिक टन, निसिंग में 67493 मीट्रिक टन, राहड़ा में 2749 मीट्रिक टन की आवक हुई है।