4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, दरिंदा गिरफ्तार:

in #karauli2 years ago

चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसे कचरे में फेंकने वाले दरिंदे को 36 घंटे बाद पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी बरेडीकापुरा तन क्यारदाखुर्द थाना हिंडौन निवासी अजीत सिंह योगी उर्फ लांगुरिया (34) पुत्र रतीराम योगी है। आरोपी पर पूर्व में 65 साल की महिला से दुष्कर्म का भी आरोप है। जिसमें जमानत पर चल रहा था रविवार की रात नई मंडी थाने में एसपी शैलेन्द्र इंदौलिया ने मामले का खुलासा कर दिया। सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शामिल हैं। रविवार को सुबह भी पुलिस ने 6 संदिग्ध लोगाें की पोटेंसी टेस्ट (पुरुषत्व) करवाई थी
एसपी ने बताया कि घटना के बाद से ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुए थे। सभी सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद सामने आए संदिग्धों में अजीत जोगी तक भी पुलिस पहुंची। पूछताछ में बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे बाद शराब पीकर मदारी का खेल दिखाने वाले डेरों के पास वह घूम रहा था। जहां बालिका खड़ी दिखाई दी तो उसे टॉफी दिलाने का लालच देकर अपने साथ कुछ दूरी पर आरओबी के पास पत्थरों की फड़ के पास ले गया और दुष्कर्म किया । रात 1:30 बजे वह बेहोशी की हालत में बालिका को आरओबी के पिलर के पास छोड़कर चला गया। आरोपी बस पर कंडेक्टर करता है और शनिवार को सुबह लोक परिवहन बस में कंडेक्टरी करने जयपुर चला गया। रविवार को पुलिस ने दबोच लिया और इसने अपना जुर्म कबूल लिया। घटना के पटाक्षेप में कांस्टेबल जोगेन्दर सिंह की अहम भूमिका रही है।
रात को ही ढूंढने गए थे पुलिसकर्मी : एसपी परिजनों का आरोप था कि बालिका के गुम होने पर रात 3 बजे जब वे नई मंडी पुलिस थाने में गए थे तो वहां कहा गया था कि पहले तुम ढूंढ लो, फिर सुबह आ जाना। इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी की पहचान करने के सवाल पर एसपी ने कहा कि परिजनों के सुनने में गलत आ गया। पुलिसकर्मियों ने बालिका की फोटो लेकर कहा था कि तुम भी ढूंढ लो और हम भी ढूंढते हैं। मामले की जांच डीएसपी किशोरी लाल कर रहे हैं। कोई लापरवाही हुई तो कार्रवाई करेंगे
जयपुर के अस्पताल में हुई बच्ची की सर्जरी, अभी हालत स्थिर

दुष्कर्म का शिकार हुई मासूम के गाल, सीने और पीठ के साथ आंतरिक अंगों पर गहरे जख्म मिले थे और गंभीर हालत मानते हुए बच्ची को जयपुर रेफर किया गया था। आंतरिक अंगों में जख्म होने के चलते रविवार को जयपुर के जेके लोन अस्पताल के डॉक्टरों ने बालिका का ऑपरेशन किया। सर्जरी में करीब 2 घंटे का समय लगा। बालिका की हालत स्थिर बताई जा रही है। हिंडौन विधायक भरोसीलाल जाटव ने भी जेके लोन अस्पताल में पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
दुष्कर्मी काे फांसी की सजा हो : परिजन बालिका के साथ जयपुर अस्पताल में मौजूद पिता व ताऊ से भास्कर ने सरकार की ओर से किसी तरह की मदद एवं सहायता मिलने की बात पूछी गई तो उनका कहना रहा कि धन-दौलत की उन्हें जरूरत नहीं है। सरकार को चाहिए कि वे उनकी मासूम के साथ हैवानियत करने वाले दरिंदे को शीघ्र गिरफ्तार करवाए और उसे फांसी की सजा दिलवाए। यही उनके लिए सच्चा न्याय होगा। देर शाम पुलिस ने आरोपी का खुलासा कर दिया
सहायता व कानूनी मदद में कमी नहीं
बाल अधिकारिता विभाग करौली के सहायक निदेशक केके सांखला, महिला विशेष अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ के एएसपी किशोर बुटोलिया, डीएसपी किशोरीलाल, कोतवाली थानाप्रभारी वीर सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा, सदस्य फरीदा शाह, फजले अहमद आदि पीड़ित बालिका के डेरा स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने राज्य सरकार की ओर से जारी आर्थिक सहायता का पैकेज देने का आश्वासन दियाScreenshot_20220530-083249_Chrome.jpg

Sort:  

ऐसे दरिंदे को फाँसी होनी चाहिए