खेड़ी में गौठ दंगल में धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं को सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर।

in #karauli2 years ago

Screenshot_2022-08-23-16-46-39-12.jpg

टोडाभीम।करौली।

ग्राम पंचायत खेड़ी में स्थित देव बाबा के स्थान पर मंगलवार को विशाल गौठ दंगल का आयोजन किया गया। गौठ दंगल में आये गौठ गायकों के द्वारा धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। स्थानीय निवासी धर्मी पटेल,रघुनाथ पटेल व भवंरसिंह खेड़ी ने बताया कि खेड़ी गांव में भाद्रपद एकादशी के अवसर पर देवबाबा के स्थान पर आयोजित गौठ दंगल में क्षेत्र की प्रसिद्ध गौठ गायक गैरोटा गोठ पार्टी, जैसनी गोठ पार्टी सहित बालाखेड़ा की गौठ पार्टीयों ने भाग लिया।बालाखेडा की गौठ गायन पार्टी के मेडिया लटूर गुर्जर के द्वारा देवनारायण की कथा की प्रस्तुति पेश की गई। जैसनी के गौठ गायन पार्टी के मेडिया रामभरोसी गुर्जर के द्वारा देवनारायण भगवान की कथा सुनाई,गैरोटा के रामभजन के द्वारा छोटू भाट की कथा सहित धार्मिक व पौराणिक कथा सुनाई गई । गौठ दंगल में स्वरचित धार्मिक व पौराणिक कथाओं को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । गौठ दंगल में आये क्षेत्र के दर्जनों जन प्रतिनिधियों ने भी गौठ गायन का आनंद लिया। गौठ दंगल में आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने देवबाबा की जात पर आयोजित गौठ दंगल में गौठ गायकों के द्वारा स्वरचित धार्मिक व पौराणिक कथाओं का आंनद लिया।इस दौरान आयोजित भंडारे मे ग्रामीणों ने खीरपुए की पंगत प्रसादी पाई।