करीरी कुश्ती दंगल मैदान का SDM व C.O ने लिया जायजा।

in #karauli2 years ago

Screenshot_2022-08-24-23-37-36-36.jpg
करौली।राजस्थान।

टोडाभीम क्षेत्र के गांव करीरी में प्रमुख आस्था धाम भैरव बाबा के लक्खी मेले के अवसर ओर स्टेडियम तीन सितंबर को होने वाले विशाल कुश्ती दंगल को लेकर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जायजा लेने के लिए मंगलवार को एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना एवं पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीना, तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीना ने करीरी में स्थित कुश्ती दंगल मैदान पर पहुंचकर आयोजकों से ट्रैफिक व्यवस्था व पार्किंग को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना एवं पुुलिस उपाधीक्षक
तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीना ने आगामी 3 सितंबर को भाद्रपद सप्तमी को भरने वाले भैरों बाबा के लक्खी मेले के अवसर पर होने वाले कुश्ती दंगल मैदान सहित ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच पूरण मीना सहित करीरी, गाजीपुर, खानपुर सहित मेरेड़ा के प्रमुख पंच-पटेलों से चर्चा कर कुश्ती दंगल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एसडीएम मीना ने बताया कि आगामी 3 सितंबर सप्तमी भैरों बाबा के लक्खी मेले के अवसर आयोजित होने वाले विशाल कुश्ती दंगल की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । जिसका सुरक्षा व्यवस्था सहित भैरों बाबा के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं सहित कुश्ती दंगल देखने के लिए आने वाले दर्शकों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था को लेकर आयोजकों से जानकारी लेने एवं शांतिपूर्ण मेले व कुश्ती दंगल के आयोजन के लिए उन्होंने भैरव बाबा स्टेडियम का दौरा किया गया। इस दौरान उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीना, तहसीलदार पृथ्वीराज मीना सहित थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीना मौजूद रहे।

पुलिस प्रशासन ने चार स्थानों पर बनाई पार्किंग :-

ग्राम पंचायत करीरी भाद्रपद सप्तमी को भैरों बाबा के लक्खी मेले के अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल कुश्ती दंगल में आने वाले श्रद्धालुओं व दर्शकों को करीरी, गाजीपुर, मेरेड़ा एवं खानपुर में पार्किंग की व्यवस्था की गई । एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीणा एवं पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीना के द्वारा पार्किंग की जगह सुनिश्चित व्यवस्था की गई। जिससे भैरों बाबा के लक्खी मेले के अवसर आयोजित कुश्ती दंगल में आने वाले श्रद्धालुओं सहित दर्शकों को परेशानी नही हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन के द्वारा पहला वेरीकैट मेरेडा के हनुमान मंदिर पर व दूसरा बैरिकेट भैराय माता मंदिर पर व तीसरा बैरिकेट बाबू की दुकानों के सामने तथा चौथा बैरिकेट करीरी हॉस्पिटल के सामने रखा गया है।