बालाजी मे लंपी प्रभावित गोवंश आईसोलेशन सेंटर का sdmने किया निरीक्षण।

in #karauli2 years ago

Screenshot_2022-09-11-09-18-50-76.jpgलंपी से बचाव एवं उपचार के लिए पशुपालन विभाग ने बनाएं पशु आइसोलेट सेंटर, एसडीएम ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाए

टोडाभीम। लम्पी के प्रकोप से गौ वंश को बचाने के लिए उपखंड प्रशासन सहित पशुपालन विभाग ने कमर कस ली है तथा क्षेत्र में बीमार गोवंश का उपचार एवं आइसोलेटेड करने के लिए अस्थाई पशु बाड़ा बनाए जा रहे हैं। पशु ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार मीना ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज बीमारी से ग्रसित गोवंश को उचित उपचार एवं बेहतर रखरखाव की सुविधा उपलब्ध करने के लिए उपखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों को चिन्हित कर आइसोलेट सेंटर बनाए जा रहे हैं जहां पर बीमार पशुओं को रखा जाएगा तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में बीमार पशुओं का बेहतर उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आइसोलेटर सेंटर पर पशुओं को खाने पीने की व्यवस्था भामाशाह के सहयोग से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। मीना ने बताया कि फिलहाल मेहंदीपुर बालाजी के शमशान घाट एवं टोडाभीम नगर पालिका क्षेत्र की पुरानी तहसील परिसर में आइसोलाइट सेंटर शुरू कर दिए गए हैं जहां पशुओं को बेहतर चिकित्सा सब्जा उपलब्ध करवाई जा रही है उन्होंने बताया कि भविष्य में बीजलवाडा के आसपास आइसोलाइट सेंटर बनाने के संबंध में ग्राम पंचायत से विचार विमर्श किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीना ने मेहंदीपुर बालाजी एवं पुरानी तहसील परिसर में बनाए गए पशु आइसोलेट सेंटर का निरीक्षण किया जहां पशुओं की बेहतर चारे पानी की व्यवस्था एवं उपचार की व्यवस्था देखकर एसडीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की।