अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में पिता पुत्र को किया सम्मानित

in #karauli2 years ago

करौली।राजस्थान।

नांगलशेरपुर निवासी पंडित किशनलाल उर्फ हसनी शर्मा एवं राजबिहारी उर्फ राजेश पुत्र किशनलाल शर्मा को सवाई माधोपुर में आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिषी महा सम्मेलन में पिता को ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए एवं पुत्र को समाज हित व मानवसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मां कामाख्या शोध संस्थान के द्वारा सम्मानित किया है सम्मान समारोह आयोजक पंडित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गलता पीठ पीठाधीश्वर अवधेशानंद महाराज के सानिध्य में यह सम्मेलन हुआ जिसमें ज्योतिष वास्तु शास्त्र हस्तरेखा कर्मकांड मंत्र तंत्र यंत्र टैरो कार्ड सहित अन्य ज्योतिष विद्या में पारंगत विशेषज्ञों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है यह कार्यक्रम अखिल भारतीय सनातन धर्म एवं ज्योतिष महासम्मेलन मां कामाख्या ज्योतिष शोध संस्थान के तत्वाधान में चतुर्थ अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन था जिसमें संस्थान के द्वारा 11 विद्वानों को गोल्ड मेडल 09 विद्वानों को नवरत्न सम्मान व 07 विद्वानों को सप्त ऋषि सम्मान से सम्मानित किया है गौरतलब है कि राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र के द्वारा ज्योतिष सम्मेलन पोस्टर का विमोचन किया गया था।
पिता पुत्र को एक साथ सम्मानित किए जाने की खुशी में परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया हैScreenshot_2022-09-05-15-06-29-95.jpg