पूर्व पीसीसी सचिव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी निशुल्क जांच एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

in #karauli2 years ago

टोडाभीम, करौली, राजस्थान।Screenshot_2022-09-11-20-14-02-97.jpg

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉ भवि मीना ने गुढ़ाचंद्रजी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मुख्यमंत्री चिरंजीवी निशुल्क जांच योजना की एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को घर-घर निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी निशुल्क जांच योजना की एंबुलेंस बहुत ही कारगर साबित होगी। कार्यक्रम के पश्चात सहारा इंडिया के जमा कर्ताओं ने मीना से मुलाकात कर अपनी जमा पूंजी वापस करवाने के संबंध में मांग की जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया
इसके पश्चात पूर्व पीसीसी सचिव मीना ने
क्षेत्र के गांव कमालपुरा में जन समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण का भरोसा दिया है। कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष हनुमान गोपालपुरा एवं सुनील महस्वा ने बताया कि डॉ मीना ने कमालपुरा में जन समस्याएं सुनी। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या एवं गुढ़ाचंद्रजी से हिंडौन सिटी को जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर हालत के बारे में डॉ भवि मीना को अवगत कराया जिस पर पूर्व पीसीसी सचिव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया है। इसके पश्चात पूर्व पीसीसी सदस्य ने हाल ही में उत्तराखंड में ड्यूटी के दौरान रेल हादसे में जान गंवाने वाले मोहनपुरा निवासी टीटीई रवि मीना के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया

इस अवसर पर सेवादल जिलाध्यक्ष हनुमान गोपालपुरा, लवकुश ढहरिया, एन एस यू आई सोशल मीडिया के पदाधिकारी सुनील महस्वा, लोकेश, जनकराज महर, भरतपुर संभाग के एन एस यू आई संयोजक प्रशांत गौतम, आदि लोग साथ रहें।