सुड्डा दंगल में गायक कलाकारों में सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर रचनाएं सुनाई

in #karauli2 years ago

टोडाभीम करौली।

रविवार को ग्राम पंचायत सिंघनिया में सुड्डा दंगल के दौरान गायक कलाकारों ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं के प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि समय सिंह मीना ने बताया कि नांदरी सुड्डा पार्टी के मेडिया किशन सहाय मास्टर ने राजा मांधाता की कथा का वृत्तांत सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया इसी प्रकार डेंडा बसेड़ी सुड्डा पार्टी के मेडिया भीखाराम ने सती सुलोचना का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वही खेड़िया सुड्डा पार्टी के मेडिया कमलेश मीना ने महाभारत की कथा का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। सुड्डा दंगल के दौरान गायक कलाकारों ने अपनी कविताओं के माध्यम से सामाजिक समरसता बनाए रखना एवं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के संबंध में रोचक रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश चंद मीना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है नशे के उन्मूलन के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए पूर्व विधायक ने प्रदेश की सरकार पर टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के विकास में भेदभाव के आरोप लगाए हैं वहीं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शेखपुरा ने कहां की सुड्डा दंगल हमारी संस्कृति के परिचायक हैं ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारे में वृद्धि होती है समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र में आयोजित होते रहने चाहिए। दंगल में शिरकत करने पहुंचे पूर्व विधायक घनश्याम महर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से हमारी प्राचीन संस्कृति से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है इस दौरान पूर्व विधायक ने इशारों ही इशारों में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश कि सरकार निजी करण करके एक बार फिर देश को गुलामी की तरफ ले जा रही है इस संबंध में सभी नागरिकों को जागरूक रहना होगा
उन्होंने ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का सामाजिक समरसता में विशेष योगदान होता है कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन अतर सिंह छावड़ी ने किया

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य दौसा पंखी राम मीना, सुरमा सिंह सांथा, युवा नेता सूरज गुर्जर, महेश मांचड़ी, पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी, पूर्व सरपंच बुधराम , सरपंच पूजा देवी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।Screenshot_2022-08-28-17-33-13-23.jpg