भामाशाह रामनिवास ने हिण्डौन चिकित्स्यालय मे नेत्र रोगियों की ऑपरेशन के बाद जानीं कुशलक्षेम

in #karauli2 years ago

रिपोर्ट-कैलाश सत्तावन।करौली।राजस्थान।

टीम भामाशाह रामनिवास मीना की ओर से करौली जिले को मोतियाबिंद से मुक्त करने के चलाए गए अभियान के तहत 55 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए गए। सोमवार को भामाशाह रामनिवास मीना ने हिंडौन के अस्पताल पहुंच नेत्र रोगियों की कुशलक्षेम जानीं। इस दौरान मरीजों ने जुग जुग जीओ रामनिवास कहकर भामाशाह के प्रति आभार जताया।
टीम रामनिवास मीना के मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत ने बताया कि टीम भामाशाह रामनिवास मीना की ओर से करौली जिले को मोतियाबिंद से मुक्त करने का पुनीत अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत शनिवार को टोडाभीम के मोरडा गांव में निशुल्क नेत्र चिकित्सा, परामर्श एवं ऑपरेशन योग्य मरीजों का भर्ती शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में हिंडौन के आई केयर सेंटर से जुड़े डॉक्टरों की टीम ने 500 से ज्यादा मरीजों को चिकित्सा एवं परामर्श से लाभान्वित किया एवं 55 रोगियों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया। सभी 55 रोगियों को निशुल्क वाहनों से ऑपरेशन के लिए रविवार को हिंडौन लाया गया, जहां आई केयर सेंटर से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए। सोमवार को सुबह सभी लाभांवित मरीजों से मिलने भामाशाह रामनिवास मीना हिंडौन के अस्पताल पहुंचे और सभी की कुशलक्षेम जानीं। इस दौरान सभी मरीजों को धूप और धुआं आदि से बचाव के लिए निशुल्क चश्मे और आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। लाभान्वित हुए मरीजों ने भामाशाह रामनिवास मीना का आभार जताया है। इस मौके पर भामाशाह रामनिवास मीना ने बताया कि मोरडा गांव की भांति जिले के अन्य गांवों में भी निशुल्क नेत्र चिकित्सा, परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे।Screenshot_2022-10-03-22-43-20-63.jpg