शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट के संदेह पर भरे सैंपल,

in #karauli2 years ago

करौली।राजस्थान।Screenshot_2022-08-24-23-48-47-31.jpg

कस्बे में खाद्य विभाग की टीम के द्वारा मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को कस्बे में कार्यवाही करते हुए दुकानों पर खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि मिलावटखोरों से आमजन को मिलावट रहित खाद्य वस्तुऐं मिल करवाने के उद्देश्य से कस्बे में मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवहींकरते हुए दो दुकानों पर सैपलिंग करने की कार्यवाही की गई।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में व्यापक स्तर पर "शुद्ध के लिये युद्ध" अभियान के अंतर्गत जिले में मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य वस्तुओं की सैपल लिये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि फूड सेफ्टी एवं स्टेंडर्ड एक्ट 2006 के प्रावधानों के अनुसार मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्तिकर्ताओं के विरूद्ध शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित टीम ने एफएसओ जगदीश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में नोगाड आयल एंड फ्लोर मिल टोडाभीम से सरसों का तेल माजीसा, जोधपुर मिस्ठान भंडार टोडाभीम से रसगुल्ला मिठाई के नमूने लये गए।