सिंघनिया गोठ दंगल में धार्मिक व पौराणिक कथाएं सुनकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध।

in #karauli2 years ago

टोडाभीम।करौली।

ग्राम पंचायत सिंघनिया में बाबू महाराज के स्थान पर एक दिवसीय गोठ दंगल के दौरान गायक कलाकारों ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं के वृतांत सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय निवासी भूरसिंह, मुकुट, श्रीराम, रामूलाल आदि ने बताया कि बाबू महाराज की वार्षिक जात के अवसर पर आयोजित हुए विशाल गोठ दंगल में मजीदपुरा की गायन पार्टी ने भगवान देवनारायण की कथा का प्रसंग सुनाकर नेताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वही सिंघनिया की पार्टी ने कारिस देव की कथा का प्रसंग गोठ के माध्यम से सुनाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी इसी प्रकार भादौली की गोठ पार्टी ने बाबू महाराज के अवतरण की कथा का मार्मिक चित्रण कर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। दंगल के समापन पर आयोजन समिति द्वारा पार्टियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

दंगल में दिखा गुर्जर _मीना भाईचारा

गोठ दंगल के दौरान दंगल सुनने के लिए आसपास के कई गांव के ग्रामीण मौजूद थे इस अवसर पर गायन पार्टियों एवं श्रोताओं के मध्य आपसी भाईचारे की तस्वीरें आकर्षण का केंद्र रही उल्लेखनीय है कि दंगल में गुर्जर एवं मीना समाज की गायन पार्टियों ने भाग लिया था।Screenshot_2022-08-26-19-11-23-18.jpg