25 साल बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने नहीं बनाई सड़क, दर्जनों गांव के लोग परेशान, नाराजगी जताई

in #karauli2 years ago

Screenshot_2022-09-11-09-15-23-39.jpg25 साल बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने नहीं बनाई सड़क, दर्जनों गांव के लोग परेशान, नाराजगी जताई

एस डी एम कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी

टोडाभीम के गांव भोपुर में जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण मोहित मीना, जीतेश, अजीत राजपूत, विकास, सुग्री, गौरव, ने बताया कि भोपुर बहादुरपुर से अलीपुरा जाने वाली सड़क विभाग द्वारा लगभग 25 वर्ष पहले बनवाई गई थी जो अब गड्ढों में तब्दील हो गई है परंतु विभाग द्वारा सड़क निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क से डामर का नामोनिशान मिट गया है जिसके कारण क्षेत्र के दर्जनों से अधिक गांवो को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है

विधायक के आश्वासन के बाद भी नहीं बनी सड़क

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उपरोक्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर वह विधायक से मिले थे उन्होंने दो माह में सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था परंतु 2 साल गुजरने के बाद भी सड़क का पुनर्निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण क्षेत्र के भोपुर, बहादुरपुर, गाजीपुर ,कंजौली, निसूरा, ताजपुर, आखाबाड़ा, भूड़पुरा, अलीपुरा, झारेडा, सहाजनपुर, ढहरा, सहित दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है

विकास में भेदभाव का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विकास में भेदभाव किया जा रहा है उन्होंने कहा कि घाटे बाहर विकास की स्थिति नगण्य रही है तथा घाटे भीतर खूब विकास कराया गया है जो न्याय संगत नहीं है

रास्ते में ही हो जाती है डिलेवरी

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क इस कदर जर्जर हो गई है कि किसी गर्भवती महिला को प्रसव के लिए हिंडौन सिटी के अस्पताल को ले जाते हैं तो सड़क के गड्ढों के कारण रास्ते में ही डिलीवरी हो जाती है परंतु सड़क निर्माण की दिशा में विभागीय अधिकारी असंवेदनशील बने हुए हैं प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क के निर्माण की मांग की है।